भारत में कोरोना वायरस की मंद हो रही रफ्तार,पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,567 नए मामले सामने आए हैं और 385 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार भारत में लगातार मंद पड़ रही है। यही वहज है कि एक्टिव केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
भारत में अब तक 91,78,946 लोग इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 39,045 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। भारत में अब कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 3,83,866 रह गई है। इधर, कोरोना वायरस की वैक्सीन पर भी तेजी से काम हो रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस से जल्द ही हम जंग जीत जाएंगे।