मनीष पॉल भी हुए कोरोना का शिकार,पढ़े पूरा मामला
नई दिल्ली,VON NEWS: ‘जुग जुग जियो’ की टीम पर इस वक्त कोरोना वायरस का खतरा मंडा रहा है। वरुण धवन, निर्देशक राज मेहता और नीतू कपूर के बाद अब मनीष पॉल भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। मनीष इस वक्त मुंबई में हैं। हालांकि वो हो आईसोलेशन में हैं या हॉस्पिटल में एडमिट हैं इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
मनीष ने भी तक अपने तबीयत को लेकर कोई ट्वीट का पोस्ट फैंस के साथ शेयर नहीं किया है। लेकिन वरुण धवन ने जरूर अपने कोरोना का शिकार होने की खबर को कनफर्म कर दिया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
एक्टर ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘विटामिन दोस्त..इस पैनेडमिक में मैं अपने काम पर वापस लौटा और कोविड 19 का शिकार हो गया। प्रोडक्शन हाउस की तहर से हर तरह की सावधानी बरती गई थी लेकिन जींदगी में कुछ भी तय नहीं होता, खासतौर पर कोविड 19। प्लीज़ अपना ज्यादा ख़्याल रखें। मैंने अपने लिए गेट वेल सून के मैसेज देख रहा हूं, उसके लिए शुक्रिया।
आपको बता दें कि नीतू, वरुण और राज मेहता के कोविड पॉजिटिव होने के बाद कुछ दिन के लिए ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग रोक दी गई है। फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही थी। इससे पहले खबर ये भी थी कि फिल्म के बाकी दो स्टार अनिल कपूर और कियारा आडवाणी का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था।
हालांकि इस खबर में सच्चाई नहीं थी। अनिल कपूर ने ख़ुद ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने लिखा था- ‘सारी अफ़वाहों को विराम देने के लिए, मेरा कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है। आप सबकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया’।
फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले कलाकारों और तकनीशियनों के कोविड-19 टेस्ट हुए थे। फिर सेट पर कोविड-19 वायरस कैसे पहुंचा? इसको लेकर बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले एक कीर्तन का सीन शूट किया गया था, जिसमें भीड़ की ज़रूरत थी। संभवत: उसी दौरान दोनों कलाकार और राज मेहता को कोविड-19 का संक्रमण हुआ।