सर्जरी से लेकर पति तक राखी सांवत ने किए ये खुलासे, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: ‘बिग बॉस 14’ में 6 दिसंबर को 6 नए चैलेंजर्स की एंट्री हुई, जिनके नाम हैं कश्मीरा शाह, अर्शी ख़ान, राखी सावंत, मनु पंजाबी, राहुल महाजन और विकास गुप्ता। ये सभी स्टार्स ‘बिग बॉस’ के किसी न किसी सीज़न में पहले भी नज़र आ चुके हैं और अब ये लोग घर में मौजूद चार फाइनलिस्ट एजाज़ ख़ान, अभिनव शुक्ला, रूबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन को टक्ककर देने आए हैं। ‘वीकेंड का वार’ में सभी चैलेंजर्स ने जमकर मस्ती की। ख़ास तौर पर राखी सांवत और अर्शी ख़ान ने।
राखी और अर्शी के बीच स्टेज पर पहले ही दिन नोंक-झोंक होती दिखी, इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे की पर्सनल लाइफ को लेकर भी पोल खोली। दरअसल, वीकेंड का वार में सलमान ख़ान ने अर्शी और राखी को टास्क दिया जिसका नाम था ‘फ्रेनेमी’। इस टास्क में दोनों को एक दूसरे के सवालों का सच-सच जवाब देना था। अगर गलत जवाब दिया तो थप्पड़ पड़ना था।
टास्क में अर्शी ने राखी से उनकी शादी को लेकर सवाल किया। अर्शी ने पूछा, ‘आपने अपनी जिंदगी में कितनी शादियां की हैं?’ इस सवाल का जवाब देते हुए राखी ने तपाक से कहा, ‘मैंने चार शादियां की हैं, तीन वो कंकाल खोपड़ियां जो सलमान ख़ान के पीछे उनकी सुरक्षा कर रही हैं और एक ज़िदा है।
एक्ट्रेस ने बताया कि मेरा पति मिस्टर इंडिया है पर मैं नहीं’। इसके बाद अर्शी ने राखी की खिंचाई करते हुए पूछा, ‘मैंने सुना है आपका पति टकला है’। इस सवाल का जवाब देते हुए राखी ने कहा ‘तुझे इससे क्या करना है, तुझे मेरे पति के टकले पर ऑमलेट बनाना है क्या?’।
टास्क में राखी ने भी अर्शी से कुछ सवाल किए। राखी ने पूछा, ‘क्या उन्होंने अपने होठों की सर्जरी करवाई है’? इस बात को कुबूल करते हुए अर्शी ने बताया कि हां उन्होंने अपने होठों की सर्जरी करवाई है और इसके लिए वो राखी के साथ ही डॉक्टर के पास गई थीं, क्योंकि उनकी तो पूरी बॉडी सर्जरी की है’। अर्शी के इस जवाब पर राखी ने बिना झिझके हुए बताया कि, ‘हां उन्होंने अपनी बॉडी की सर्जरी कराई है’।