FAU-G भारत में इसी महीने हो सकता है लॉन्च,पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: भारत सरकार ने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इस साल कई चाइनीज ऐप्स और गेम्स पर प्रतिबंध लगाया है। इनमें लोकप्रिय PUBG मोबाइल गेम भी शामिल हैं। इस गेम पर बैन लगने के बाद यूजर्स को इसका बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने के लिए FAU-G गेम को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
इस गेम को पिछले दिनों प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और केवल तीन दिनों में ही 10 लाख से ज्यादा यूजर्स इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। वहीं अब इसकी लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
FAU-G गेम को आधिकारिक तौर पर भारत में इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। यानि जल्द ही यूजर्स के बीच इसका इंतजार खत्म होने वाला है।
हालांकि, FAU-G की डेवलपर कंपनी की ओर से इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन प्री-रजिस्ट्रेशन और अब रिपोर्ट के बाद कहा जा सकता है कि इस गेम के लिए यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं पड़ेगा।
बता दें कि हाल ही में FAU-G गेम की डेवलपर कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी शेयर करते हुए बताया था कि केवल तीन दिनों के भीतर FAU-G गेम को 10 लाख से ज्यादा लोग प्री-रजिस्टर कर चुके हैं।
जो कि इस बात का संकेत है कि यूजर्स के बीच यह लॉन्च से पहले ही लोकप्रिय होने लगा है। अगर आप भी इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो गूगल प्ले पर जाकर कर सकते हैं।