‘आदिपुरुष’ के बाद प्रभास की एक और बड़ी फ़िल्म का एलान,पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: बहुचर्चित और कामयाब फ़िल्म केजीएफ के निर्माताओं ने बुधवार को बड़ा एलान किया। तेलुगु सिनेमा के बाहुबली एक्टर प्रभास अब सलार में लीड रोल निभा रहे हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया में फ़िल्म में प्रभास का फ़र्स्ट लुक शेयर किया।
पोस्टर पर प्रभास गन थामे हुए इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं। पोस्टर के साथ ट्वीट में लिखा- सलार में प्रभास। द मोस्ट वायोलेंट मेन, जिसे वन मैन कहा जाता है। द मोस्ट वायोलेंट। मेकर्स ने इसे किसी भाषाई सीमा में बांधने के बजाय इंडियन फ़िल्म का नाम दिया है, जिसमें ज़बरदस्त एक्शन दिखेगा।
इसके अलावा प्रभास तानाजी- द अनसंग वॉरियर के निर्देशक ओम राउत की फ़िल्म आदिपुरुष में भी लीड रोल निभा रहे हैं, जो माइथोलॉजिकल फ़िल्म है।