मंगलुरु तट के पास नाव डूबने से बड़ा हादसा,जानिए पूरा मामला

मंगलुरु,VON NEWS: मंगलुरु में तट के पास एक नाव के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार को मंगलुरु तट से अरब सागर में मछली पकड़ने गई एक नाव डूब गई। कर्नाटक के मंगलुरु में तट के पास नाव डूबने से हुए हादसे में एक और मछुआरे का शव बरामद किया गया है।

इसके साथ अभी भी तीन और लापता मछुआरों की तलाश जारी है। भारत के मौसम विभाग (IMD) ने मछुआरों को 3 और 4 दिसंबर को समुद्र में न उतरने की सलाह दी और देश के दक्षिण तटीय भागों और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी की थी।

अरब सागर में डूबी नाव

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक स्‍थित मंगलुरु तट से रवाना हुई मछुआरों की एक नाव मंगलवार को अरब सागर के गहरे पानी में डूब गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए एक टीम मौके पर पहुंच गई। इस नाव में कुल 22 मछुआरे सवार थे जिनमें से 16 को बचा लिया गया है वहीं अब तक तीन की लाश मिल चुकी है। जबकि शेष तीन मछुआरों की तलाश जारी है। मछुआरों को आदेश दिया गया है कि जब तक बचाव अभियान खत्‍म नहीं होता वे अपनी नाव को समुद्र में न उतारें।

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department, IMD) द्वारा मछुआरों को सलाह दी गई है कि आगामी 3 और 4 दिसंबर को वे समुद्र में न जाएं। मौसम विभाग ने इन दो दिनों में दक्षिणी तटों के कुछ हिस्‍सों ओर लक्षद्वीप में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button