देश के सबसे बड़े आर्ट फेस्टिवल का हुआ आयोजन, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: दुनिया भर में फैले कोविड के चलते अब सभी चीजें वर्चुअल हो गई हैं। इसी क्रम में भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल आर्ट फेस्टिवल  का जयपुर में ‘कार्टिस्ट फेस्टिवल-2020’ (Cartist Festival) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत कला और ऑटोमोबाइल को एक साथ लाकर लोगों को कला के प्रति जागरूक किया जाता है। इस प्रोग्राम में देशभर से अलग अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ, कलाकार, ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट, डिजाइनर और कई दिग्गज हस्तियों को बुलाया गया।

बता दें, इस कार्यक्रम में कलाकारों का समूह कार्टिस्ट द्वारा पुरानी कारों को दोबारा से उपयोग कर इन पर अलग अलग प्रकार की कलाएं करता हैं। जिसमें इन वाहनों को री-साइकिल करके सस्टेनेबिलिटी को भी बढ़ावा दिया जाता है। बता चलें कि ऐसा करने से पुरानी कारें पर्यावरण को प्रदुषित नहीं कर पाती हैं। यानी पुरानी गाड़ियों को दोबारा से इस्तेमाल किया जा सकता है। बताते चलें कि इसका आयोजन 27 नवंबर से शुरू हुआ था और यह 2 दिसंबर तक जारी रहेगा।

इस प्रोग्राम में से एक कलाकार अफजल खान ने अपनी टीम के साथ मिलकर सोने के पत्तों से ढका हुआ एक क्लासिक एंबेसडर  बनाया गया है, जबकि अन्य कार कला स्थापना में Beat the Plastic” थीम पर हजारों उपयोग की गई प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग करके तैयार किया गया।

कार्टिस्ट के संस्थापक हिमांशु जांगिड ने कहा कि उत्सव में विभिन्न शहरों से विशेषज्ञ शामिल हुए, जबकि जयपुर में स्थिरता के विषय पर विकसित दो कार कला प्रतिष्ठानों का प्रदर्शन किया गया। जांगिड़ ने आगे कहा कि लखनऊ, बीकानेर, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे और इंदौर के कलाकारों ने भी त्योहार के दौरान अपने घरों में कलाकृतियां बनाईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button