जॉन अब्राहम ने अपने सुपर बाइक कलेक्शन में शामिल की नई बाइक,देखिये
नई दिल्ली,VON NEWS: भारत में सुपरबाइक के चाहने वालों की कमी नहीं है, ना सिर्फ आम आदमी बल्कि बॉलीवुड की कई हस्तियां भी इन बाइक्स को खरीदनें के लिए काफी उत्सुक रहती हैं। इसी क्रम में स्टार जॉन अब्राहम ने एक नई सुपरबाइक को अपने गैराज में शामिल किया है।
बता दें, जॉन के पास सुपरबाइक्स का काफी बड़ा कलेक्शन है। फिलहाल अभिनेता ने नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर को खरीदा है, जिसके साथ इन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया।
सोशल साइट के माध्यम से खुलासा किया कि उन्होंने एक नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर सुपरबाइक खरीदी है। इस फ्लैगशिप बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स बाइक को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 18.5 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है।
अभिनेता ने ब्लैक स्टॉर्म मेटालिक रंग में मोटरसाइकिल खरीदी है। जॉन ने अपनी नई बाइक के साथ सोशल मीडिया पर एक छोटी वीडियो पोस्ट की है।