सर्दियों में बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, जानें इसके लक्षण,

नई दिल्ली,VON NEWS: सर्दी के दिनों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो जाती है। इससे सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं, सर्दियों में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है। यह एक जानलेवा बीमारी है। एक शोध में खुलासा हुआ है कि दुनिया में हर छठा व्यक्ति ब्रेन स्ट्रोक से परेशान हैं।

विशेषज्ञों की मानें तो ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण दिखने पर चार घंटे के भीतर इलाज की जरूरत पड़ती है। अगर लापरवाही बरतते हैं, तो यह खतरनाक साबित हो सकता है। इसके लिए अपनी डाइट और दिनचर्या में सुधार करें। अगर आप इस बीमारी से वाकिफ नहीं है, तो आइए ब्रेन स्ट्रोक के बारे में विस्तार से जानते हैं-

ब्रेन स्ट्रोक क्या है

ब्रेन स्ट्रोक के दौरान दिमाग की कोई एक नस फट जाती है अथवा रक्त संचरण में कोई परेशानी आती है। कभी-कभी रक्त वाहिकाएं ब्लॉक हो जाती हैं। इससे दिमाग को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलने लगती है। साथ ही मस्तिष्क के ऊतकों में पोषण तत्वों की कमी होने लगती है।

जबकि मस्तिष्क की कोशिकाएं मरने लगती हैं। अगर समय पर उपचार नहीं किया जाता है, तो मरीज की जान भी जा सकती है। सर्दी के दिनों में रक्त संचरण सही से नहीं हो पाता है। इससे मस्तिष्क की नसें सिकुड़ जाती हैं और रक्त संचरण में बाधा के चलते रक्त वाहिका फट जाती है।

ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण

-देखने में तकलीफ होना

-बोलने और समझने में परेशानी

-चक्कर आना

-सिरदर्द होना

-कमजोरी महसूस होना

-चलने में दिक्कत

-उल्टी होना

-लकवा का खतरा

ब्रेन स्ट्रोक के बचाव

तनाव से दूर रहें

आधुनिक समय में लोग तनाव भरी ज़िंदगी जीने लगे हैं। अगर आप भी तनाव और अवसाद के शिकार हैं, तो बाहर आने की जरूरत है। तनाव और अवसाद से स्ट्रोक का खतरा अधिक बढ़ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button