काम का झांसा देकर एक्ट्रेस के साथ दो साल तक दुष्कर्म करता रहा कास्टिंग डायरेक्टर,पढ़े पूरा मामला
नई दिल्ली,VON NEWS: मुंबई में टीवी और बेव सीरीज़ में काम करने वाली एक एक्ट्रेस ने आयुष तिवारी नाम के कास्टिंग डायरेक्टर पर यौन दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जिसके बाद वर्सोवा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के ख़िलाफ़ धारा 376 के तहत मामला दर्ज़ किया है। आरोप है कि तिवारी, एक्ट्रेस को शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। शिकायत 26 नवम्बर को दर्ज़ करवायी गयी थी। हालांकि, अभियुक्त की गिरफ़्तारी अभी तक नहीं हो सकी है।
कि उन्होंने आयुष और उसके दोस्त राकेश शर्मा के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ की है। शादी का वादा करके वो दुष्कर्म करता रहा और उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर चोट पहुंचायी। एक्ट्रेस का दावा है कि उन्होंने 16 नवम्बर को पुलिस से शिकायत की थी, मगर बहुत कोशिशों के बाद 25 नवम्बर को उनकी रिपोर्ट लिखी गयी। पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ़्तार नहीं किया है। साथ ही कोई मेडिकल टेस्ट भी नहीं करवाया है। आरोपी, एक्ट्रेस को टीवी और फ़िल्मों में काम दिलाने का वादा करने के साथ शादी का झांसा भी दे रहा था।
बता दें, मनोरंजन जगत में कास्टिंग काउच के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। इन मामलों में कलाकारों से लेकर निर्माता और निर्देशकों पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं। कुछ दिनों पहले अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर भी एक निर्माता ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर जानलेवा हमला किया था। एक्ट्रेस