गिर गया सोने का हाजिर भाव, चांदी भी टूटी, जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: घरेलू सर्राफा बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की हाजिर कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत में 43 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से सोने का भाव 48,142 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 48,185 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
सोने के साथ ही चांदी के घरेलू हाजिर भाव में भी शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। चांदी के भाव में 36 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से चांदी की कीमत 59,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 59,286 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।