देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का कल जायजा लेंगे PM मोदी,

नई दिल्ली,VON NEWS: देश में कोरोना महामारी की संकट तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन से सभी को उम्मीदें हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसको लेकर वह शनिवार को देश में कोरोना वैक्सीन के तीन बड़े केंद्रों- पुणे, हैदराबाद और अहदमदाबाद का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, कल यानि 25 नवंबर को पीएम मोदी पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(SII) का दौरा करेंगे। यहां ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन(Oxford Vaccine) कोविशील्ड(Covishield) का ट्रायल किया जा रहा है।

इसके अलावा पीएम मोदी अहमदाबाद में भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी(ZyCoV-D) का ट्रायल कर रही कंपनी जायडस कैडिला(Zydus Cadila) के केंद्र का भी दौरा करेंगे।

एक जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी हैदराबाद भी जा सकते है, जहां भारत बायोटेक(Bharat Biotech) का ऑफिस है। भारत बायोटेक(Bharat Biotech) इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के साथ मिलकर स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन(Covaxine) तैयार की है।

जानकारी के मुताबिक अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी तीनों वैक्सीन निर्माता कंपनियों से इसकी तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे और वैक्सीन के वितरण को लेकर रणनीति बनाने को लेकर बात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button