जो कोई न कर सका वह ईमानदार त्रिवेंद्र नेतृत्व ने कर दिखाया! बातें कम, काम ज्यादा….

देहरादून,VON NEWS: जो कोई न कर सका वह ईमानदार त्रिवेंद्र नेतृत्व ने कर दिखाया! बातें कम, काम ज्यादा….

जनहित में किए गए ऐतिहासिक कार्य:

भराड़ीसैंण (गैरसैंण) को बनाया प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी।
● श्रद्धालुओं की सुविधा और चारधाम के विकास की दृष्टि से ‘चारधाम देवस्थानम बोर्ड’ का गठन।
● 14 साल के लंबे इंतजार के बाद टिहरी को प्रताप नगर से जोड़ने हेतु डोबरा चांठी पुल जनता को समर्पित।
● 6 लाख से अधिक लौटे प्रवासियों एवं प्रदेश के युवाओं के लिए 150 से अधिक कार्यों के लिए ‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’ में आर्थिक सहायता का का प्राविधान।
● मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 8302 आवेदनों के सापेक्ष जिला स्तर पर स्वीकृत 4963 परियोजनाओं में से 1529 परियोजनाओं को बैंकों द्वारा वित्त पोषण।
● इन्वेस्टर समिट के बाद अभी तक ₹24 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग तथा 57000 को रोजगार।
● 10,000 युवाओं को सौर ऊर्जा क्षेत्र में रोजगार।
● 10,000 वन अग्नि रक्षक से रोजगार! 104 ग्रोथ सेंटर की स्थापना से 30,000 को रोजगार।
त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में 14450 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना तथा 01 लाख से अधिक को रोजगार।
● प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में मार्च 2017 में रुपए 2888 करोड़ का व्यय तथा 6409 किलोमीटर लंबाई का निर्माण कार्य पूर्ण व 657 बसावटों को सड़क से जोड़ा गया।
● वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई 3500 किलोमीटर, 1160 नई सड़कों सड़कें तथा 3900 किलोमीटर सड़कों का पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण।
● 274 पुलों का निर्माण।
●कोविड-19 के दृष्टिगत 750 से अधिक चिकित्सकों की नियुक्ति।
देहरादून, श्रीनगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, रुद्रपुर के बाद अब हरिद्वार और पिथौरागढ़ में भी मेडिकल कॉलेज।
● राज्य के सभी जनपदों में आई०सी०यू० स्थापित।
● ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ में राज्य के सभी परिवारों को ₹5 लाख वार्षिक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा।
● आयुष्मान योजना में 39 लाख से अधिक लोगों के गोल्डन कार्ड अब तक बनाए गए हैं अभी तक 2 लाख 17 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क उपचार तथा ₹211 करोड से अधिक का इलाज पर व्यय।
● राज्य के सरकारी कार्मिकों और पेंशनरों को भी ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ में किया गया सम्मिलित। देशभर के 22 हजार से अधिक अस्पताल इलाज हेतु सूचीबद्ध।
● किसानों को ₹3 लाख और महिला स्वयं सहायता समूह को ₹5 लाख तक का ऋण 0% ब्याज के उपलब्ध।
● किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 8.57 लाख किसानों को ₹852.04 करोड़ का भुगतान।
● जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 3900 जैविक क्लस्टरों में काम शुरू।
● 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने हेतु 3340 करोड़।
‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के 62 लाख लाभार्थियों को प्रतिमाह प्रति यूनिट 5 किलो चावल और 13.49 लाख प्रति परिवार को 1 किलो दाल निःशुल्क।
● ‘मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना’ के अंतर्गत 24 लाख राशन कार्ड धारकों को 2 किलो दाल प्रतिमाह सस्ती दरों पर।
● वृद्धावस्था विधवा एवं दिव्यांगजन पेंशन की राशि तथा ग्राम प्रहरियों के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।
● आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सहायिका,मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के मानदेय में बढ़ोतरी।
● प्रदेश के लोक कलाकारों का मानदेय किया वह दोगुना।
● 13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टिनेशन का कार्य गतिमान।
● ₹375 करोड के रोप-वे का निर्माण पी.पी.पी मोड़ पर।
● 2200 होमस्टे पंजीकृत।
● राज्य में 27 हेलीपोर्ट विकसित किए जाने का निर्णय।
● फिल्म शूटिंग हेतु फिल्म कलाकारों के लिए बेस्ट शूटिंग डेस्टिनेशन बना उत्तराखंड, अभी तक 300 से अधिक फिल्मों एवं सीरियल की शूटिंग।
● घोषणापत्र के 85 फ़ीसदी वादे पूरे।
● जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को नल से जल योजना में केवल ₹1 में ग्रामीण क्षेत्रों में तथा शहरी क्षेत्रों में मात्र ₹100 में पानी का कनेक्शन।
● सौभाग्य योजना में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button