छोटे पर्दे पर रानी चटर्जी का मुकाबला करने आ रहीं मोनालिसा,पढ़े पूरी खबर

VON NEWS: भोजपुरी का जलवा अब पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है। टेलीविजन पर रानी चटर्जी का कमाल शुरू ही हो चुका है। अब बारी है उनकी टक्कर में उतर रहीं मोनालिसा की। दिसंबर में तमाम और नए धारावाहिक भी कमर कस रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि दिसंबर के महीने में कौन से नए नए धारावाहिक टीवी पर दस्तक देंगे?

हीरो- गायब मोड ऑन

हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ से प्रेरित होकर एक धारावाहिक ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ लेकर आ रहा है जिसमें एक नेक इंसान वीर की कहानी दिखाई जाएगी। वीर का किरदार धारावाहिक में अभिषेक निगम अदा करेंगे। वीर अपने पिता की तलाश करता है। तभी उसे एक चमत्कारी अंगूठी मिलती है। यह अंगूठी पाकर वीर गायब हो जाएगा। यह अंगूठी पहनने वाले को भ्रष्ट और पापी बनाने की कोशिश करती है लेकिन वीर दया, साहस, निस्वार्थ, महानता और संवेदना जैसे गुणों की वजह से बच जाता है।

येशू

छोटे पर्दे पर धार्मिक धारावाहिकों की फिर से बढ़ी मांग के बीच एक धारावाहिक ‘येशु’ नाम से भी शुरू होने जा रहा है। यह एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो हर तरफ सिर्फ अच्छाइयां करना चाहता है और खुशियां फैलाना चाहता है। वह बच्चा अंधेरे में भी रोशनी भरने की शक्ति रखता है। मूलतः यह कहानी ईसाइयों के देवता जीसस क्राइस्ट की है जो बचपन से शुरू होकर उनके अंत तक चलेगी। कहानी में मुख्य तौर पर ईसा मसीह और उनकी मां मैरी को केंद्र में रखा जाएगा।

क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी

एक पारिवारिक धारावाहिक ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी’ भी दिसंबर महीने में कतार में हैं। यह धारावाहिक बहुत पहले शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे जगह नहीं मिल पाई। इसकी कहानी एक शादीशुदा जोड़े की है जिसके बीच में कुछ बातों को लेकर तनाव पैदा हो जाता है। उनके दो बच्चे हैं जो इनको साथ रखने और मिलाने की भरपूर कोशिश करते हैं। धारावाहिक में नेहा मर्दा, आनंद सूर्यवंशी, यश सिन्हा, प्रत्यक्ष पंवर, मन्नत मुरगई, आदि कलाकार मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

दुर्गा

दिसंबर के महीने में ही एक और धारावाहिक ‘दुर्गा’ भी शुरू हो रहा है जिसमें चाहत पांडे और पलक पुरस्वनी मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगी। इनके अलावा धारावाहिक में रक्षंदा खान, साई बल्लाल, मेहुल बूच, अविनाश मिश्रा और यशश्री चिपलुणकर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में होंगे। शो की कहानी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, जल्द ही निर्माता इस शो का प्रोमो भी रिलीज करके इसकी जानकारी दे देंगे।

रुद्रकाल

क्राइम थ्रिलर जॉनर वाली फिल्में तो बहुत बनती हैं लेकिन टीवी पर धारावाहिक बहुत कम देखे जाते हैं। दिसंबर में एक सीमित एपिसोड वाला धारावाहिक ‘रूद्रकाल’ आ रहा है जो देश में घट रही आजकल की घटनाओं पर ही आधारित होगा। अनुराग बसु की फिल्म ‘लूडो’ में नजर आ चुके अभिनेता भानु उदय गोस्वामी इस धारावाहिक में डीसीपी रंजन चित्तौड़ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। रंजन चित्तौड़ को तलाश है अपने मेंटॉर के हत्यारे की। वह इस केस की छानबीन करता है। धारावाहिक में दीपानिता शर्मा और रुद्राक्ष जायसवाल भी भानु के साथ मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

नमक इस्क का

और दिसंबर महीने का सबसे चमाचम आकर्षण रहेगा धारावाहिक ‘नमक इस्क का’। धारावाहिक की कहानी एक नाचने वाली लड़की चमचम की है, वह एक ऐसे लड़के की तलाश में है जो उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर सके। चमचम की यही चुनौती है कि एक नाचने वाली होने की वजह से उसे कोई लड़का एक पत्नी के रूप में और एक परिवार एक बहू के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। इस शो में श्रुति शर्मा, मोनालिसा, आदित्य ओझा और विशाल आदित्य सिंह मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button