शहीर शेख़ ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से की कोर्ट मैरिज,पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’ फेम एक्टर शहीर शेख़ ने अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से कोर्ट मैरिज कर ली है। इससे पहले मंगलवार को शहीर ने रुचिका की एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें रुचिका अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। अब एक इंटरव्यू में शहीर ने शादी की पुष्टि कर रुचिका के साथ अपनी रिलेशनशिप पर बात की।

शहीर ने कहा कि रुचिका अपने जज़्बात ज़ाहिर करने में ईमानदार हैं। हमारी रिलेशनशिप की सबसे अच्छी बात यह है कि हम पहले दोस्त हैं। एक्टर होने के नाते मुझे कैमरे के सामने एक्टिंग करनी होती है, लेकिन अब मुझे एक ऐसा पार्टनर मिल गया है, जिसके साथ में जो हूं वो रह सकता हूं। मैं हमेशा कहता रहा हूं कि मैं घुमक्कड़ हूं और अब मुझे बिल्कुल सही पार्टनर मिल गया है। मैं उनके साथ कभी ना ख़त्म होने वाले सफ़र की उम्मीद कर रहा हूं।

इस रिपोर्ट में बताया गया कि पैनडेमिक की वजह से दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का फ़ैसला किया। अगले साल जून में पारम्परिक रीति-रिवाज़ से शादी करेंगे। दोनों ने शहीर के गृहनगर जम्मू में कोर्ट मैरिज की है। इसके बाद मुंबई में भी अपने घर पर एक फंक्शन करेंगे।

शहीर के करियर की बात करें तो उन्होंने 2009 में क्या मस्त है लाइफ़ से टीवी डेब्यू किया था। टीवी शो झांसी की रानी में नाना साहेब का किरदार निभाकर उन्होंने लोकप्रियता मिली। 2013 से 2014 तक प्रसारित हुए महाभारत शो में अर्जुन के किरदार ने शहीर की लोकप्रियता को बुलंदी पर पहुंचाया।

आज भी उन्हें इस किरदार के लिए याद किया जाता है। शहीर के अन्य लोकप्रिय धारावाहिकों में कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली, यह रिश्ते हैं प्यार के शामिल हैं। शहीर ने इंडोनेशिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी काम किया है।

वहीं रुचिका, एकता कपूर की कम्पनी बालाजी टेलीफ़िल्म्स में क्रिएटिव प्रोड्यूसर और एक्ज़ीक्यूटिव वाइस-प्रेसीडेंट हैं। बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर उन्होनें कई फ़िल्मों में काम किया है, जिनमें वीरे दी वेडिंग और लैला मजनूं शामिल हैं। शहीर और रुचिका के बारे में कहा जा रहा है कि जल्द दोनों शादी कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button