ब्रिटेन ने की आतंकवाद से लंबी लड़ाई की तैयारी,जानिए
लंदन,VON NEWS: ब्रिटेन आतंकवाद से लंबी लड़ाई की योजना को अंजाम देने में लग गया है। उसने अपने बजट में बड़ी धनराशि का आवंटन काउंटर टैरेरिज्म ऑपरेशन सेंटर (सीटीओसी) के गठन के लिए किया है। ये सेंटर आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह से सक्षम होगा। इसके साथ ही बीस हजार से अधिक नए पुलिस अफसरों की भर्ती की जाएगी।
अगले वर्ष के बजट प्रावधानों की घोषणा करते हुए बुधवार को संसद में वित्त मंत्री सुनक ने बताया कि 2023 तक बीस हजार पुलिसकर्मियों की नई भर्तियों के लिए 400 मिलियन पाउंड (करीब 39 अरब रुपये) दिए गए हैं। आर्थिक अपराधों पर काबू पाने के लिए छह हजार नए अधिकारियों की भर्ती के लिये अलग से बजट राशि दी जा रही है। आपराधिक मामलों की अदालतों को मजबूती दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि सीटीओसी आतंकवाद की किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से सक्षम होगा। स्कॉटलैंड यार्ड (ब्रिटेन का पुलिस संगठन) ने वित्त मंत्री का आभार जताते हुए सीटीओसी के गठन को ऐतिहासिक निर्णय बताया है। पुलिस के अनुसार यह निर्णय हाल में यूरोप में हुई आतंकी घटनाओं को देखते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 2017 से अब तक 27 आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं। सीटीओसी हमारी आतंकवाद से लड़ाई को और मजबूत करेगा।
सुनक ने कहा, ‘हमारी पुलिस और खुफिया एजेंसियां हम सभी को आतंकवादी गतिविधि से बचाने के लिए हर दिन असाधारण काम करती हैं। हम अपनी पुलिस, खुफिया एजेंसियों और आपराधिक न्याय प्रणाली के प्रति आभार जताते हैं, जो हमें आतंकवाद से सुरक्षित रखने के लिए हर एक दिन अथक परिश्रम करती हैं। वहीं, स्कॉटलैंड यार्ड ने सुनक की अत्याधुनिक सुविधा की स्थापना करने की घोषणा का स्वागत किया है, जो शत्रुतापूर्ण राज्य गतिविधि और संगठित अपराध से निपटने सहित विशेषज्ञता और संसाधनों का समन्वय करेगा।