शादियों में पुलिस बनेगी ‘बिन बुलाए बराती’,पढ़िए पूरी खबर

VON NEWS: रुड़की जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार से शुरू हुए शादियों के सीजन को देखते हुए समारोह में पुलिस बिन बुलाए बाराती के रूप में शामिल होगी। साथ ही वेडिंग प्वाइंट, होटल और समारोह स्थल पर जाकर संबंधित थाने की पुलिस कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराएगी। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई भी करेगी।

त्योहारी सीजन खत्म होते ही दूसरी लहर की आशंका के बीच जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। इसी बीच 25 नवंबर से शादियों का सीजन शुरू होने से पुलिस और प्रशासन की चुनौती और बढ़ गई है। शादी समारोह में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी कमर कस ली है। पुलिस वेडिंग प्वाइंट, वेडिंग हॉल, होटलों और टेंट में होने वाले शादी समारोह की विशेष निगरानी करेगी।

साथ ही शादियों में जाकर कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएगी। पुलिस शादी समारोह में शारीरिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर और लोगों की संख्या का पूरा ध्यान रखेगी। अगर इन चारों नियमों का उल्लंघन मिला तो चालान काटने के साथ ही केस दर्ज करने तक की कार्रवाई करेगी। शहर और देहात क्षेत्र में होने वाले शादी समारोह की पुलिस जानकारी लेने के बाद वहां जा रही है और नियम का पालन कराने के निर्देश दे रही है।

रात आठ से एक बजे तक विशेष निगरानी

कोरोना संक्रमण काल के बीच शादी समारोह शुरू होने पर पुलिस ने नियमों का पालन कराने के लिए योजना तैयार कर ली है। रात आठ से एक बजे तक पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर शादी समारोहों पर विशेष नजर रखेगी। इस दौरान बिना मास्क के घूमने वालों के चालान काटे जाएंगे। अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया तो आयोजक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

सीसीटीवी कैमरों पर भी होगी नजर

होटल, हॉल, धर्मशालाओं में होने वाले शादी समारोह में निर्धारित से ज्यादा लोग जुटने के मद्देनजर पुलिस की यहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी नजर होगी। शादी समारोह में सीसीटीवी कैमरों की जांच कर पुलिस भीड़ का आकलन करेगी। अगर 200 से अधिक लोगों की संख्या पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button