नेपाल पहुंचे भारतीय विदेश सचिव, कहा-जाने
काठमांडू,VON NEWS: विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh V Shringla) ने गुरुवार को नेपाल विदेश सचिव भरत राज पौडयाल (Bharat Raj Paudyal) के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। नेपाल के साथ संबंधों को सुधारने के क्रम में भारतीय विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla) गुरुवार को काठमांडू पहुंचे।
वे दो दिनों के लिए यहां रहेंगे। इस दौरान वे नेपाल के शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। जनवरी में विदेश सचिव का पद संभालने के बाद श्रृंगला का यह पहला नेपाल दौरा है। विदेश सचिव ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध है और इस द्विपक्षीय संबंध को आगे बढ़ाने के साथ सशक्त करने की चाहत है।’
नेपाल के विदेश सचिव पौडयाल के आमंत्रण पर काठमांडू पहुंच भारतीय विदेश सचिव का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौजूद पत्रकारों से भी उन्होंने बातचीत की और कहा, ‘मैं यहां पहले ही आना चाहता था लेकिन कोविड-19 के कारण ऐसा हो नहीं सका।
मैं यहां आकर काफी प्रसन्न हूं। मैं पहले भी यहां आ चुका हूं लेकिन विदेश सचिव के तौर पर यह मेरा पहला नेपाल दौरा है। हमारा रिश्ता काफी गहरा है। हमारा लक्ष्य है कि इस संबंध को और आगे कैसे ले जा सकेंगे।
उन्होंने निमंत्रण और मेजबानी के लिए नेपाल सरकार व वहां के विदेश सचिव को शुक्रिया अदा किया और कहा, ‘मेरी पहली बैठक विदेश सचिव के साथ होगी इसके बाद मैं विदेश मंत्री प्रदीप गयावाली (Foreign Minister Pradeep Gyawali) से मिलूंगा।
मैं काठमांडू में शीर्ष अधिकारियों के साथ भी बैठक करूंगा।’ आज ही उन्हें देश के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (Prime Minister K P Sharma Oli) व राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी (President Bidya Devi Bhandari) से भी मिलना है। इसके बाद शुक्रवार को वे वहां के होटल सोल्टी क्राउन प्लाजा (Hotel Soaltee Crown Plaza) में भारत नेपाल के बीच संबंध पर लेक्चर देंगे।