उत्तराखंड :फ्यूंली फिल्म के दो गीत हुये रिलीज, मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट तीसरी गढ़वाली फीचर फिल्म, देखिए
देहरादून,VON NEWS: गढ़वाली फीचर फिल्म फ्यूंली के दो गाने आज रिलीज किये गये। मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म की रिलीज से पहले ही उत्तराखंड के मनोरंजन जगत में काफी चर्चा है। फिल्म के निर्माता मनीष वर्मा ने आज अपने जन्म दिन पर ये गीत रिलीज किये। खूबसूरत पहाड़ की लोकेशन पर फिल्माई गई इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। कोरोना महामारी के चलते फिल्म निर्माता को रिलीज की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी।
फिल्म के निर्माता मनीष वर्मा एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। मनीष वर्मा ने फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है। फिल्म में सभी कलाकार उत्तराखंड के ही है। सभी ने सहज और सधे हुये अभिनय से फिल्म में अपनी-अपनी भूमिकाएँ निभाई है।
फिल्म के निर्माता मनीष वर्मा कहते हैं कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान और विरासत को बनाये रखकर अगली पीढ़ी के साथ साथ देश और दुनिया में उत्तराखंड की कला को पहुंचाने के लिए वह सदैव तत्पर है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के उत्तराखंड की कला और कलाकारों को प्रोत्साहन देने की नीति का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिले हैं। गढ़वाली फीचर फिल्म के 2 गाने आज श्री मनीष वर्मा के माता पिता व मुंबई से देहरादून तक विखयात फिल्म शास्त्री डॉक्टर आर के वर्मा व स्नेह वर्मा ने किए ।
आप भी सुनिए यह मधुर संगीत व गाना : इस गाने को अपनी जादुई आवाज के स्वर दिए है रामेश्वर गैरोला व प्रमिला चमोली ने और उत्तराखंडी सुपर स्टार मनीष वर्मा पर फिल्माया गया है ।