केंद्र ने कई राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए बनाई टीमें, जानें

नई दिल्‍ली,VON NEWS: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में इजाफा देखा जा रहा है। यही नहीं एनसीआर से लगे हरियाणा और राजस्‍थान के इलाकों में भी इसका असर देखा जा रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोकथाम के उपायों को लेकर हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर में उच्च स्तरीय केंद्रीय टीमें तैनात हैं।

मंत्रालय के मुताबिक, हरियाणा की तीन सदस्‍यीय टीम का नेतृत्‍व एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया कर रहे हैं जबकि राजस्‍थान टीम का नेतृत्‍व नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वीके पॉल और गुजरात टीम की अगुवाई राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (National Centre for Disease Control, NCDC) के निदेशक डॉ. एसके सिंह कर रहे हैं। मणिपुर की टीम की अगुवाई डॉ. एल स्वस्तिचरण कर रहे हैं।

इस बीच बुधवार को देश में संक्रमितों का आंकड़ा 89 लाख को पार कर गया। इनमें से 83 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.52 फीसद हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 38,617 नए मामले सामने आए जबकि 474 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में संक्रमित की संख्या बढ़कर 89,12,907 जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,30,993 हो गई है।

बीते 24 घंटे में सबसे ज्‍यादा मौतें राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में हुई हैं। एक दिन में दिल्ली में 99, महाराष्ट्र में 68, पश्चिम बंगाल में 52, पंजाब में 30, केरल में 27 और हरियाणा में 25 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक संक्रमण से हुई कुल मौतों 1,30,993 में महाराष्ट्र में सबसे ज्‍याद 46,102 लोगों की जान गई है। इसके बाद कर्नाटक में 11,557, तमिलनाडु में 11,513, दिल्ली में 7,812, पश्चिम बंगाल में 7,766, उत्तर प्रदेश में 7,412, आंध्र प्रदेश में 6,890, पंजाब और गुजरात में क्रमश: 4,510 व 3,815 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button