हल्द्वानी में सरकारी स्कूल में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम,पढ़िए पूरी खबर
हल्द्वानी,VON NEWS: दो नवंबर से खुल चुके सरकारी स्कूलों में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। जिसके चलते स्कूलों में व्यापक स्तर पर बच्चों और स्टाफ की कोरोना जांच शुरू हो गयी है। गुरुवार को हल्द्वानी के राजकीय इंटर कॉलेज फूलचौड़ में बच्चों और स्टाफ समेत 102 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भरे गए।
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम गुरुवार सुबह सबसे पहले राजकीय इंटर कॉलेज फूलचौड़ पहुंची। यहां 10वीं और 12वीं कक्षा के 80 बच्चों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लिया गया। इसके अलावा शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों समेत 22 लोगों के भी नमूने लिए गए। हालांकि कम उपस्थिति के कारण सभी बच्चों के सैंपल नहीं लिए जा सके। यहां प्रधानाचार्य सोनू मेहता आदि मौजूद रहे। इधर, स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में भी छात्राओं के सैंपल लिए।
शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन के लिए विवि की दौड़
शिक्षा विभाग के कर्मचारी इन दिनों शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन की जुगत में लगे हुए हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चम्पावत के कर्मचारी इन दिनों दस्तावेज प्रमाणित करने के लिए कुमाऊं विवि समेत उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश के अन्य शिक्षा परिषदों और विश्वविद्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं।