बहन के घर पर मिला फरार लुटेरा, पुलिस ने किया बरामद;

हल्द्वानी,VON NEWS: छह दिन से फरार लूट के आरोपित को गुरुवार दोपहर बरेली से गिरफ्तार कर लिया। मामले में उसकी बहन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस के हिदायत देने के बाद भी उसने भाई के घर में छुपे होने की जानकारी नहीं दी। वहीं, गोलू के पकड़े जाने से काठगोदाम समेत बाकी थानों की टीम को भी राहत मिली।

बुजुर्ग दामोदर सती से हुई 700 की लूट में शुक्रवार को बरेली निवासी टेम्पो चालक गोलू शर्मा को गिरफ्तार किया था। मगर दीवाली की सुबह वह महिला पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया। जिसके बाद लापरवाही के आरोप में महिला दारोगा, मुंशी और एक महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया। उसके बाद से पुलिस गोलू की तलाश में जुटी थी। एसएसपी ने उस पर 500 रुपए का इनाम भी रख दिया था।

अफसरों के मुताबिक बरेली में गोलू की बहन रहती है। लूट के मामले में भी पुलिस ने गोलू को बहन के घर से ही पकड़ा था। वहीं, एसओ नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में एक टीम आज दोबारा बरेली के कालीबाड़ी श्यामतगंज स्थित गोलू की बहन घर पहुँची। जहाँ लूट का आरोपित गोलू सोता हुआ मिला। काठगोदाम पुलिस उसे लेकर हल्द्वानी को रवाना हो चुकी है। टीम में सिपाही भानु प्रताप, राजाराम आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button