45 की उम्र में भी काफी ग्लैमरस और हॉट हैं सुष्मिता सेन, देखें!
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 45वां बर्थ डे सेलिब्रेट रही हैं। सुष्मिता भले ही 10 सालों से बड़े पर्दे से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो हमेशा अपने फैंस के पास रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, इंस्टा लाइव के जरिए वो अक्सर लोगों से बात करती रहती हैं।
इसके अलावा सुष्मिता की ग्लैमरस तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती हैं। एक्ट्रेस की उम्र भले ही 45 की हो गई हो, लेकिन फिटनेस और स्मार्टनस में वो अभी 25 साल की एक्ट्रेसेज़ को टक्कर देती हैं। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें।
सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर 1975 में हुआ था। उनके पिता शुभर सेन भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर थे और उनकी मां शुभ्रा सेन ज्वैलरी डिजाइनर। एक्ट्रेस बंगाली परिवार से ताल्लुक़ रखती हैं। सुष्मिता ने St. Ann’s High School से अपनी पढ़ाई की है उसके बाद, उन्होंने एयरफोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया।
हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस ने आगे पढ़ाई नहीं की। लेकिन कम में सुष्मिता ने वो ख़िताब जीत जिसने पूरे भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। 1994 में सुष्मिता सेन ने ‘मिस इंडिया’ का खिताब जीता और फिर इसी साल वह ‘मिस यूनिवर्स’ बनीं। सुष्मिता मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला थीं।
इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा। एक्ट्रेस ने ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया इसके बाद वो, चिंगारी, बीवी नंबर 1, मैंने प्यार क्यों किया, मैं हूं ना, सिर्फ तुम, आंखें जैसी कई फिल्मों में नज़र आईं। हालांकि एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर आखिरी बार ‘नो प्रॉब्लम’ में दिखी थीं, इसके बाद सुष्मिता ने बॉलीवुड फिल्मों से किनारा कर लिया। सुष्मिता सेन करीब 10 साल से बॉलीवुड से दूर हैं। हालांकि वो हाल ही में ‘आर्या’ सीरीज़ में दिखी नज़र आई थीं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी।
सुष्मिता की गोद ली हुईं दो बेटियां हैं, रेने और अलिशा। अपनी बेटियों के साथ वो अक्सर फोटोज़ शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस फिलहाल कश्मीरी रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं।