हल्द्वानी के प्राइवेट स्कूल गरीब बच्चों को नहीं दे रहे आरटीई में दाखिला,पढ़े पूरी खबर
हल्द्वानी,VON NEWS: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत इस बार के दाखिलों पर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का जबरदस्त रोड़ लगा हुआ है। एक तो पहले लाटरी प्रक्रिया में हुई मनमानी से अभिभावक परेशान हैं वहीं दूसरी ओर फ्री के दाखिले के लिए भी पैसा मांगा जा रहा है। कई स्कूलों ने तो सीधे एडमिशन देने से ही इनकार कर दिया है। अभिभावकों द्वारा आरटीई की वेबसाइट में स्कूलों की मनमानी की शिकायत की जाने लगी है। इस तरह एडमिशन पर रोड़ा लगाए जाने से अब तक राज्य में आरटीई की दूसरी लाटरी तक नहीं निकाली जा सकी है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने भेजा पत्र
हल्द्वानी के सात स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने शिकायत की है। इन स्कूलों को खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने पत्र जारी कर आखिरी अल्टीमेटम दिया है। शिक्षा विभााग ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों से शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से पंजीकृत कर आख्या तीन दिन में उपलब्ध कराने को कहा है। साथ ही स्पष्ट किया है कि ऐसा न होने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इससे स्कूलों के हरकत में आने की संभावना है।
इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल – एडमिशन नहीं दिया जा रहा
सेंट लारेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल – एडमिशन नहीं दिया जा रहा
सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल – एडमिशन नहीं दिया जा रहा
काइट्स जूनियर स्कूल – फीस मांग रहा
एल्केमी स्कूल – एडमिशन नहीं दिया जा रहा
ग्रीनवुड्स ग्लोबल स्कूल – एडमिशन नहीं दिया जा रहा