कोरोना वायरस के बाद Chapare virus की दस्तक से दहले वैज्ञानिक, जानें
वाशिंगटन,VON NEWS: कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद अब चैपर वायरस की आहट ने सबको चौंका दिया। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने हाल ही में बोलीविया में एक दुर्लभ वायरस की खोज की है। खास बात यह है कि यह वायरस मानव से मानव में हस्तांरित होता है।
यह वायरस के एक परिवार से संबंधित है, जो इबोला जैसे रक्तस्रावी बुखार पैदा कर सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार वर्ष 2019 में बोलीविया की राजधानी ला पाज में दो संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से तीन स्वास्थ्य कर्मियों इसकी चपेट में आ गए थे।