करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा धर्मशाला में मना रहीं छुट्टियां, पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा की दोस्ती बेहद करीबी है। दोनों अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करती हैं। इन दिनों सैफ अली खान और अर्जुन कपूर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में दिवाली सेलिब्रेशन के मौके पर करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा भी उनके पास पहुंच गईं।
बीते कुछ दिनों में इन सितारों की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं। अब मलाइका ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें करीना कपूर और तैमूर अली खान नजर आ रहे हैं। दोनों ठंडी वादियों में धूप का मजा ले रही हैं। तस्वीर के साथ मलाइका ने कैप्शन में लिखा- ‘पहाड़ों के बीच आनंद। टिमटिम और करीना कपूर।‘
करीना कपूर ने इस दौरान ब्लैक और पीच कलर का स्वेटशर्ट पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने बोल्ड रेड लिपस्टिक के साथ ओवरसाइज्ड सनग्लासेस लगा रखे हैं। मलाइका की बात करें तो उन्होंने चेक जैकेट पहनी है। जबकि तैमूर ने ग्रे कलर का स्वेटर पहना हुआ है। तीनों कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं।