जवाहर टनल पर बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद,पढ़े पूरी खबर

जम्मू,VON NEWS: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। जवाहर टनल के पास भारी बर्फबारी होने के बाद जम्मू से श्रीनगर व श्रीनगर से जम्मू आने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। इसके अलावा बनिहाल में हाईवे पर स्थित पंथियाल इलाके में बारिश के कारण पत्थरों को गिरना भी लगातार जारी है। ट्रैफिक विभाग ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रख वाहनों को रोक दिया है। मौसम साफ होने के बाद ही हाईवे पर वाहनों को छोड़ा जाएगा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज शाम के बाद मौसम में सुधार होना शुरू हो जाएगा। अगले तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा जबकि 19 के बाद एक बार फिर बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है।

कश्मीर घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में पिछले दो दिनों से काफी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बाद पर्यटन से जुड़े लोगों में काफी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। प्रसिद्ध स्वास्थ्य रिसॉर्ट सोनमर्ग में आज सुबह तक डेढ़ फुट तक बर्फ पड़ चुकी थी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुलमर्ग में दो फुट जबकि पहलगाम में 3 फुट तक बर्फ पड़ चुकी है। वहीं बनिहाल में आज सुबह तक एक फुट तक बर्फ पड़ी है।

वहीं जिला पुंछ को कश्मीर के जिला शोपियां से जोड़ने वाले ऐतिहासिक मुगल रोड पर भी फिलहाल वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। ट्रैफिक विभाग का कहना है कि इस मार्ग पर फलों से लगे ट्रकों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है। इसके लिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इस आवाजाही में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए बर्फ हटाने वाली मशीनों को वहां तैनात कर दिया गया है। बर्फ हटाने का काम लगातार जारी है। यात्री वाहनों के मुगल रोड पर उतरने पर रोक लगा दी गई है।

इसके अलावा श्रीनगर-लेह मार्ग भी बर्फबारी के बाद बंद है। जोजिला, सोनमर्ग इलाके में काफी बर्फबारी हो रही है। यह मार्ग पिछले दो दिनों से बंद है। बर्फबारी के कारण बंद हुए श्रीनगर-लेह मार्ग के कारण सैकड़ों ट्रक हाइवे पर फंसे हुए हैं। प्रशासन का कहना है कि मौसम साफ होते ही बर्फ हटाने का काम किया जाएगा। फिलहाल हाईवे पर फंसे यात्रियों व ट्रक चालकों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button