BSNL ने ग्राहकों के लिए खास ऑफर किया पेश, मुफ्त में मिलेगा SIM कार्ड,पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली, भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने ज्यादा-से-ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को मुफ्त में सिम कार्ड दी जाएगी। आपको बता दें कि यह ऑफर केवल 15 दिनों के लिए है और इसकी शुरुआत 14 नवंबर से हो गई है। वहीं, यह खास ऑफर देश के लगभग सभी सर्किल में उपलब्ध है।
मुफ्त में सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले नजदीकी BSNL स्टोर से कम-से-कम 100 रुपये का एफआरसी यानी फर्स्ट रिचार्ज कराना होगा।
इतने रुपये में मिलता है सिम कार्ड
आमतौर पर टेलीकॉम कंपनी BSNL सिम कार्ड के लिए 20 रुपये चार्ज करती है, लेकिन अब प्रमोशनल ऑफर के तहत सिम कार्ड को 28 नवंबर के बीच फ्री में प्राप्त किया जा सकता है।
BSNL का 449 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
इस प्लान का नाम फाइबर बेसिक है। यूजर्स को इस प्लान में 30Mbps की स्पीड से 3300GB डाटा मिलेगा। अगर यूजर्स समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं, तो उनके प्लान की स्पीड को कम कर 2Mbps कर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।
BSNL का 799 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
इस प्लान का नाम फाइबर वैल्यू है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में 100Mbps की स्पीड से 3300GB डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को इस प्लान में लैंडलाइन कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं, इस प्लान को केवल एक महीने के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है।
BSNL का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
इस प्लान का नाम फाइबर प्रीमियम है। इस प्लान में यूजर्स को 200Mbps की स्पीड से 3.3TB डाटा मिलेगा। अगर यूजर्स समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं, तो उनके प्लान को स्पीड को कम कर 2Mbps कर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।