पटाखे से थुआ जंगल में धधकी आग,पढ़िए पूरी खबर
गरमपानी VON NEWS: दीपावली की आतिशबाजी के दौरान थुआ का जंगल आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। स्थानीय युवाओं ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा टल गया। युवाओं के प्रयास को हर कोई सराह रहा है।
दरअसल रविवार देर रात आतिशबाजी के दौरान एक राकेट पटाखा तहसील के समीप स्थित थुआ के जंगल पर सूखी झाडियों में जा गिरा। झाड़ियों में आग लगने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। जंगल से आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग सख्ते में आ गए। बाजार से करीब आठ दस युवा जंगल की ओर दौड़े। हाथों में पानी की बाल्टीयां व हरी टहनियां के झाडू बना आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
करीब घंटे भर बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका तब जाकर क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। युवाओं की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो पूरे जंगल में आग लगने की संभावना थी। आग बाजार की ओर भी बढ़ रही थी। घास के कई लुट्टे भी जद में आने से बच गए। स्थानीय युवाओं की तत्परता की सभी ने तारीफ की।