बारिश के चलते पंजाब, हरियाणा, सहित उत्तर भारत के इन राज्यों में वायु प्रदूषण हुआ कम, जानें क्या है

नई दिल्ली,VON NEWS: दीपाली के बाद पटाखों के धुएं से लोगों को बड़ी राहत मिली है। हरियाणा, पंजाब समेत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार को अचानक मौसम ने करवट ले ली। तेज बारिश के साथ ओले गिरने से ठंड बढ़ गई है। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड बढ़ने की आशंका जताई गई है। राहत की बात यह रही कि दीवाली को हुई आतिशबाजी के चलते बढ़े प्रदूषण को कम करने का काम रविवार को हुई बारिश ने किया है। उत्तर भारत में हुई इस बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है।

लोगों को प्रदूषण से बनी स्मॉग से भी छुटकारा मिल गया। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बारिश से प्रदूषण का स्तर कम होगा और साथ ही दिल्ली में स्मॉग में सुधार आएगा। प्रदूषण से बनी स्मॉग के हटने से लोगों ने खुलकर सांस ली। आखों में  जलन और सांस लेने में हो रही तकलीफ से भी लोगों को राहत महसूस हुई है।पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई। जानते हैं कि उत्तर भारत में प्रदूषण की ताजा स्थिति क्या है?

मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट, छटेगा स्मॉग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे राज्यों में लोगों को स्मॉग और वायु प्रदूषण से राहत मिल सकती है। 9 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि दिल्ली एवं हरियाणा के कई क्षेत्रों में रविवार को हुई तेज बारिश के चलते मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में ग्वालियर बारिश हो सकती है।

दिल्ली में प्रदूषण हुआ कम

वहीं राजधानी दिल्ली में बारिश की चलते PM 10 और PM 2.5 में सुधार हुआ है।  सुबह 8:30 बजे तक जिन इलाकों में प्रदूषण लगभग 8 गुना ज्यादा था, वहां  पर बारिश के चलते शाम को प्रदूषण का स्तर अब 3 गुना ही रह गया है। दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी के मुताबिक, बवाना में PM 10 का स्तर 335 तक पहुंच गया है तो वहीं PM 2.5 का स्तर 151 है।

हरियाणा में लोगों ने खुलकर ली सांस

हरियाणा में भी अचनाक मौसम ने करवट ले ली है। रविवार शाम को बारिश और ओलावृष्टि के बाद सोमवार सुबह भी कई जगहों पर बारिश हो रही। अधिकतर स्‍थानों पर घने बादल छाए हुए हैं। यहां पर हो रही बारिश से लोगों को स्मॉग से काफी राहत मिली। लोग खुलकर सांस ले पा रहे हैं। यही नहीं प्रदूषण का स्तर भी काफी कम हुआ है। पिछले दिनों से लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण से लोगों को निजात मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button