तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले,पढ़े पूरी खबर
हल्द्वानी,VON NEWS : त्योहारों के चलते बाजार में भीड़ बढ़ने के साथ ही कोरोना का प्रसार भी तेज होने लगा है। जहां एक सप्ताह पहले तक प्रतिदिन 40 लोग संक्रमित हो रहे थे, वहीं अब यह संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। ऐसे में यह स्थिति स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंताजनक बन गई है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि कोरोना का प्रसार बढ़ने पर हमने फोकस उन क्षेत्रों पर बढ़ा दिया है, जहां पर लगातार मामले आ रहे हैं। उन क्षेत्रों से कोरोना अन्य जगह न फैले। इसके लिए संपर्क में आने वाले लोगों की सैपलिंग ली जाएगी। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। वहीं जहां अभी तक राजकीय मेडिकल कालेज के वायरोलाजी लैब में जिले से प्रतिदिन 400 सैंपल भेजे जाते हैं। अब इसकी संख्या बढ़ाकर 500 कर दी जाएगी। वहीं आइवीआरआइ मुक्तेश्वर की लैब में 200 सैंपल भेजे जाएंगे। इसके अलावा लिए गए सैंपल निजी लैबों में भेजे जाएेंगे।
तिथि मामले
12 नवंबर 60
11 नवंबर 71
10 नवंबर 23
9 नवंबर 46
8 नवंबर 14
कुछ दिन से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसे रोकने के लिए टीम के साथ लगातार बैठकें की जा रही है। पूरी प्लान तैयार कर लिया गया है। सैंपलिंग के साथ ही लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है।
डा. रश्मि पंत, एसीएमओ, नैनीताल
वायरोलाजी लैब के अलावा ट्रूनेट जांच की सुविधा है। एक दिन में एक हजार से अधिक जांच की जा सकती है। इसके लिए स्टाफ पूरी तरह तैयार है। अस्पताल में भी बेड की कमी नहीं है। आइसीयू भी तैयार हैं। इस समय कोरोना संक्रमित 70 मरीज भर्ती हैं।