IPL 2020 में सबसे ज्यादा चौके लगाए इस टीम ने,जाने

नई दिल्ली,VON NEWS: इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन की तरह 13वें सीजन में भी चौकों-छक्कों की खूब बरसात हुई। यूएई में आयोजित आइपीएल 2020 में रोहित की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस विनर बनी तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स उप-विजेता रही। बेशक इस सीजन में खिलाड़ियों ने मैदान पर दर्शकों की अनुपस्थिति में सारे मैच खेले, लेकिन इससे उनके खेल पर जरा भी प्रभाव नहीं पड़ा। हर टीम ने अपनी तरफ से बेस्ट प्रदर्शन किया तो वहीं बल्लेबाजों ने भी अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

आइपीएल के 13वें सीजन में जहां गगनचुंबी शॉट्स देखने को मिले तो वहीं बल्लेबाजों ने बेहतरीन ग्राउंड शॉट्स भी जमकर लगाए। इस सीजन में भी जमकर चौके लगाए गए और अगर हम बात सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली टीम की करें तो इस सीजन की उप-विजेता रही दिल्ली कैपिटल्स ने इसमें बाजी मार ली। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आइपीएल 2020 में कुल 236 चौके लगाए गए और वो इस मामले में पहले स्थान पर रही।

सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर इस साल की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस रही और इस टीम के बल्लेबाजों ने 13वें सीजन में कुल 222 चौके जड़े। इस सीजन के दूसरे क्वालीफायर मैच में दिल्ली के हाथों हार झेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तीसरा स्थान प्राप्त किया और इस टीम की तरफ से कुल 213 चौके लगाए गए।

इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से 197 चौके लगाए गए तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने 188 चौके लगाए। पंजाब की टीम ने 179 चौके जड़े तो वहीं विराट कोहली की टीम आरसीबी ने 176 चौके लगाए। इस सीजन में चौके लगाने के मामले में सबसे निचले पायदान पर राजस्थान रही और इस टीम ने कुल 171 चौके लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button