10 घंटे बाद पानी की टंकी से उतरा युवक,जानिए पूरा मामला
लखनऊ,VON NEWS: दबंग के खिलाफ कार्रवाई न होने पर तिरंगा लेकर एक बार फिर पीजीआइ के राम टोला इलाके में रहने वाले विजय कुमार रावत गुरुवार सुबह करीब पांच बजे वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 5 स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। उनका आरोप है कि एक दबंग उसके मकान पर कब्जा किए है। पुलिस शिकायत के बाद भी उस पर सुनवाई नहीं कर रही है। इससे पहले 16 जुलाई को मकान पर कब्जे होने की कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई न होने पर टंकी पर चढ़े थे। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर नीचे उतारा था। इस बार सुनवाई नहीं हुई तो टंकी से कूद कर जान दे दूंगा। वहीं लगभग 10 घंटे बाद पुलिस ने उसे टंकी के ऊपर से उतारा जिसके बाद उसे थाने ले जाया गया। 
राम टोला निवासी विजय कुमार रावत का आरोप है कि 2009 से मेरे मकान में एक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है और मैं पत्नी व बच्चो के साथ पकरी का पुल के पास किराए पर रहना पड़ रहा है।
पुलिस व दमकल कर्मी कर रहे उतारने का प्रयास
सुबह पांच बजे विजय खाना-पानी लेकर टंकी पर चढ़ गए। पुलिस सुबह से उन्हें उतारने का प्रयास कर रही है, लेकिन बिना आरोपित पर कार्रवाई के उतरने को तैयार नहीं है। पुलिस व दमकल किसी अनहोनी की आशंका के चलते टंकी के चारों तरफ सुरक्षा घेरा के साथ जाल की व्यवस्था करके रखी है। वहीं पत्नी सरोज और बेटी मिताली और मिशाली से लगातार उतारने की अपील करा रही है।
मां ने कर दी थी 2011 में ही रजिस्ट्री : पुलिस
पीजीआइ इंस्पेक्टर केके मिश्र के मुताबिक विजय जिस मकान पर कब्जा होने का आरोप लगा रहे हैं, उसे 2009 में उनकी मां गंगा देवी ने आरोपित प्रभू दयाल को रजिस्ट्री कर दी थी। विजय की मांग को अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।