रायवाला में 11 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से डंपर में धमाका,
रायवाला (देहरादून),VON NEWS: उत्तर प्रदेश सेतु निगम के रायवाला स्थित हॉट मिक्स प्लांट में एक डंपर 11 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे डंपर में धमाका हो गया और डंपर शॉर्ट सर्किट होने के बाद धू-धू कर जल उठा। वहीं, हादसे के दौरान चालक करंट लगने से घायल हो गया और डंपर से नीचे गिर गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सेतु निगम के रायवाला स्थित हॉट मिक्स प्लांट में है। यहां हाईवे चौड़ीकरण कार्य के लिए मैटीरियल की सप्लाई होती है। गुरुवार को एक डंपर सामग्री उतारते वक्त बिजली की 11 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे डंपर में आग लग गयी। दरअसल, डंपर हाइड्रोलिक सिस्टम से ट्राली को ऊपर उठाकर सामग्री को प्लांट में डाल रहा था। तभी वहां ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाईटेंशन लाइन को छू गया।
करंट लगते ही चालक डंपर से नीचे गिर गया। पुलिस ने डंपर चालक जय किशोर को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक, वाहन का मालिक मोहम्मद इरफान निवासी चिड़ियापुर श्यामपुर जिला हरिद्वार है। वहीं हादसे की सूचना के बाबजूद फायर ब्रिगेड अब तक मौके पर नहीं पहुंची है।