Realme 7 5G स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, जानिए

नई दिल्ली,VON NEWS: Realme 7 5G स्मार्टफोन को 19 नवंबर के दिन यूनाइटेड किंगडम यानी यूके में वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की जानकारी Realme UK ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा की है। साथ ही कंपनी ने एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें अगामी हैंडसेट के फ्रंट पैनल को देखा जा सकता है। हालांकि, इस अपकमिंग फोन के फीचर या कीमत से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

Realme 7 5G का लॉन्चिंग कार्यक्रम

Realme 7 5G का लॉन्चिंग इवेंट 19 नवंबर को सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, ट्विटर और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा।

Realme 7 5G की संभावित कीमत 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Realme 7 5G के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 17,000 रुपये) और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 21,400 रुपये) रख सकती है। वहीं, इस अगामी डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है।

 

Realme 7 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme 7 5G स्मार्टफोन 6.5 इंच के पंच-होल डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का सेकेंडरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। साथ ही हैंडसेट के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो Realme 7 5G में 5,000mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है, जो कि फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। इसके अलावा इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button