आसियान-भारत सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे PM मोदी,
नई दिल्ली,VON NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और वियतनाम के प्रधानमंत्री गुएन युआन फुक (Nguyen Xuan Phuc) गुरुवार को 17वें आसियान-भारत सम्मेलन (India ASEAN summit) की सह अध्यक्षता करेंगे। वर्चुअल प्लेटफार्म पर होने वाले इस सम्मेलन में आसियान के सभी दस सदस्य देशों के नेता शिरकत करेंगे।
इस सम्मेलन में आसियान-भारत की रणनीतिक साझेदारी के दर्जे की समीक्षा की जाएगी। साथ ही प्रमुख क्षेत्रों जैसे कनेक्टिविटी, मेरीटाइम, सहयोग, व्यापार, वाणिज्य, शिक्षा और क्षमता निर्माण की प्रगति का जायजा लिया जाएगा।
सम्मेलन के दौरा आसियान-भारत कार्ययोजना (2021-2025) को भी अंगीकार किया जाएगा। इसके अलावा, कोरोना संक्रमण के बाद के समय में आर्थिक विकास और अहम क्षेत्रों व अंतरराष्ट्रीय विकास पर भी चर्चा होगी।