अल्मोड़ा में जंगल की आग विकराल होकर होटल प्रबंध संस्थान तक पहुंची,जानिए पूरा मामला
अल्मोड़ा,VON NEWS: अबकी फायर सीजन में वनाग्नि का सितम जितना कम रहा, वहीं सर्दी में हालात बेकाबू से होने लगे हैं। अल्मोड़ा जिले में कसारदेवी, पातलीबगड़, बेड़गांव आदि तमाम जंगलात धधकने के बाद बीती देर शाम नगर से सटे होटल प्रबंध (एचएम) संस्थान के पास वनक्षेत्र भीषण आग की चपेट में आ गया। लपटें इतनी विकराल थी कि एचएम के छात्रावास तक पहुंच गई। सहां एक कमरा चपेट में आ गया। भीतर रखा रजाई बिस्तर व अन्य सामान अग्निकांड की भेंट चढ़ गया। रात को ही दो दमकल वाहनों की मदद से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे को लोअर माल से जोड़ने वाली बेस चिकित्सालय रोड से लगा जंगलात में बीती सोमवार को आग भड़क उठी। देर शाम हालात बिगड़ते चले गए। सूख चुकी घास व झाड़ियों ने बारूद का काम किया। सूचना पर एक दमकल वाहन मुस्तैद कर लपटों से लड़ने का काम शुरू हुआ। फिर भी आग काबू में न आई तो अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाईं ने दूसरा दमकल वाहन मंगा लिया।
इस बीच आसमान छूती लपटें होटल प्रबंध संस्थान के छात्रावास के करीब तक पहुंच गई। खड़ी पहाड़ी व घुप्प अंधेरा होने के कारण दमकल कर्मियों को नीचे की तरफ उतरने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरी तरफ नितले भूभाग से लपटें देखते ही देखते एचएम संस्थान के छात्रावास की दीवारों को झुलसाने लगी। काफी कोशिशों के बाद छात्रावास को बचा लिया गया। मगर एक कमरा चपेट में आ ही गया। बताया जाता है कि अराजक तत्वों ने एचएम संस्थान के नीचे की तरफ चिलकपटिया के जंगल में आग लगा दी थी। वहीं से भड़की आग ने देर रात विकराल रूप ले लिया।