कर्मचारी की दुर्घटना में मौत पर स्वजनों को मिलेंगे पांच लाख रुपये,पढ़िए पूरी खबर

VON NEWS: कर्मचारी की दुर्घटना में मौत पर स्वजनों को पांच लाख रुपये की राशि मिलेगी। पहले कर्मचारी के 80 रुपये कटते रहे हैं, अब व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत 200 रुपये कटेंगे। पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश ने दो महीने पहले सरकार से निवेदन किया था कि पर्सनल एक्सिडेंटल बीमा योजना के तहत क्षति होने पर कर्मचारी के परिवार को मिलने वाली राशि बढ़ाई जाए, जो कि पहले दो लाख थी।

इसे बढ़ाकर अब सरकार ने पांच लाख रुपये कर दिया है। अब हर कर्मी के साल में एक बार 200 रुपये कटेंगे। जबकि पहले 80 रुपये कटते थे। अब किसी प्रकार की दुर्घटना की स्तिथि में मृत्यु होने पर या अपंग होने पर परिवार जनों के लिए पांच लाख की राशि मिलेगी। इनके लिए राज्य प्रभारी एलडी चौहान व प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने सरकार का आभार प्रकट किया व सयुंक्त बयान में कहा कि सरकार का कर्मचारियों के प्रति एक सराहनीय कदम है।

मोर्चा मुद्दों के समाधान के लिए बना रहा तालमेल

पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ तालमेल रखकर अन्य मुद्दों पर भी सरकार से आग्रह करता रहेगा। एक्सिडेंटल ग्रुप इंश्योरंस के तहत मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी करने के लिए सयुंक्त मोर्चा सरकार का धन्यवाद करता है सरकार के इस कदम से लगता है कि सरकार कर्मचारी हितैषी है। संयुक्त मोर्चा आशा करता है कि सरकार जल्द ही डीसीआरजी की अधिसूचना भी जारी करेगी।

मोर्चा सरकार के साथ, पेंशन बहाली को करे जल्द कमेटी गठित

मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि वह सरकार के साथ हैं और सरकार से आग्रह करते हैं कि कर्मचारियों की पेंशन बहाली के लिए हिमाचल प्रदेश में जल्द कमेटी का गठन किया जाए, क्‍योंकि तीन साल पहले सरकार के दृष्टि पत्र में कमेटी गठन की बात लिखित थी।

अधिसूचना जल्द जारी करने की मांग

एक्स पैरा मिल्ट्री संगठन मुख्य प्रवक्ता मनवीर कटोच, राज्य अध्यक्ष वीके शर्मा, उपाध्यक्ष रूप लाल लखनपाल, मुख्य पैटर्न एमएल ठाकुर, पैटर्न बीएस जम्वाल, मजदूर यूनियन राज्य मंत्री सीता राम सैनी, अध्यापक संघ राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष छामछु सुव्वा, सेवाएं महासंघ अध्यक्ष विनोद कुमार व अन्य ने एक्सिडेंटल राशि 5 लाख करने के लिए सरकार का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button