लालकुआं में कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार,पढ़िए पूरी खबर
लालकुआं,VON NEWS: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से 63 पाउच अवैध कच्ची शराब भी बरामद की है। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सोमवार की रात कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार और बिन्दूखत्ता चौकी प्रभारी संजय बृजवाल के नेतृत्व में बिन्दूखत्ता के गांधीनगर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को एक युवक स्कूटी से आते दिखा। रोककर तलाशी ली तो स्कूटी में 63 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई । जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम भजन सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी गांधीनगर बिन्दूखत्ता बताया। पुलिस ने युवक का आबकारी अधिनियम के तहत चालान करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस टीम में मुख्य रूप से कांस्टेबल तरुण मेहता शामिल रहे। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि नशे के अवैैैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का यहां अभियान निरंतर जारी रहेगा। क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी रूप में पनपने नहीं दिया जायेगा।