अर्जुन रामपाल के घर तलाशी के लिए पहुंची NCB टीम, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: सुशांत सिंह राजपूत की डेथ से जुड़े ड्रग्स केस में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के नाम आ चुके हैं। रविवार को बॉलीवुड प्रोड्यूसर यूसुफ़ नाडियाडवाला के घर छापामारी के बाद सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम एक्टर अर्जुन रामपाल के घर तलाशी के लिए पहुंची। बता दें कि अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमेट्रियडेस के भाई एगिसिलाओस डिमेट्रियडेस को एनसीबी ने फिर से हिरासत में लिया है।
उन्हें कुछ दिन पहले एनसीबी द्वारा गिरफ़्तार किया गया था, मगर एनडीपीएस कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गयी थी। एनसीबी ड्रग्स केस में अब तक कई पैडलर्स को गिरफ़्तार कर चुकी है, जबकि दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत, सारा अली ख़ान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ कर चुकी है। अर्जुन रामपाल इन दिनों नेल पॉलिश की शूटिंग कर रहे हैं।