OnePlus 9 सीरीज को लेकर हुआ खुलासा, तीन वेरिएंट के साथ अगले साल तक होगी लॉन्चिंग, जानिए
बीजिंग,VON NEWS: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus भारत में OnePlus 9 सीरीज की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। एक लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि OnePlus 9 सीरीज को अगले साल मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है। नई OnePlus 9 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 9 सीरीज में एक रिफ्रेश मिड-प्रोडक्ट मिलेगा जो कि OnePlus 8T लाइनअप जैसा होगा। ऐसे में नई OnePlus 9 सीरीज के तीसरा एडिशन OnePlus 9 Ultra की बजाय OnePlus 9T हो सकता है।
OnePlus 9 सीरीज के नए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 875 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्पले सेंटर पंच होल कटआउट के साथ आएगा। फोन का रिफ्रेश्ड रेट 144Hz होगा। फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा। OnePlus 9 सीरीज के स्मार्टफोन में NFC, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट मिलेगा। OnePlus 9 सीरीज का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके सात ही इसे 65W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
OnePlus स्मार्टफोन की बढ़ी डिमांड
भारत में OnePlus स्मार्टफोन की डिमांड लगातार बढ़ रही है। कंपनी ने भारत में पिछले साल के मुकाबले इस साल तीसरी तिमाही में 104 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro ने तीसरी तिमाही में 16 फीसदी की शिपमेंट हासिल की है। OnePlus ने साल 2020 की तीसरी तिमाही में सभी 5G स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में तीन चौथाई का योगदान दिया है।