देहरादून में जालसाजों ने एक व्यक्ति से ठगे 75 लाख,पढ़िए पूरी खबर

देहरादून,VON NEWS: समाचार पत्र की फ्रेंचाइजी में साझेदारी और फ्लैट देने के नाम पर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 75 लाख 30 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर रविवार को डालनवाला कोतवाली में आरोपित दंपती और उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित राजीव शर्मा निवासी करनपुर ने बताया कि उनकी जुनैद हसन और उसकी पत्नी नसरीन से पुरानी जान-पहचान थी। वर्ष 2013 में जुनैद ने साङोदारी में समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू करने की बात कहकर राजीव से सात लाख रुपये ले लिए।

कुछ समय बाद जुनैद और नसरीन ने उन्हें सेवक आश्रम रोड स्थित एक अपार्टमेंट दिखाया और बताया कि उसे खरीद लिया है। जुनैद और नसरीन ने राजीव को अपार्टमेंट में एक फ्लैट देने की बात कहकर 13 लाख 65 हजार रुपये ले लिए। राजीव जब भी फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए कहता तो जुनैद टाल जाता।

इसके कुछ समय बाद जुनैद ने समाचार पत्र के नाम पर उससे 30 लाख रुपये यह कहकर मांगे कि जल्द ही वापस कर देगा। राजीव ने जब रुपये वापस मांगे तो जुनैद के बेटे हाजिक ने कहा कि अखबार के मालिक से सौदा टूट गया है और उनकी धनराशि सूचना विभाग में फंसी हुई है।

उस धनराशि को मुक्त कराने के लिए अधिकारी को रिश्वत देनी पड़ेगी। इसके लिए भी राजीव ने आरोपितों को कुछ रुपये दिए। जिसके बाद आरोपितों पर 75 लाख 30 हजार रुपये की देनदारी हो गई। राजीव का आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपितों ने रुपये लौटाने से इन्कार कर दिया। यह भी पता चला कि जो अपार्टमेंट उन्हें दिखाया गया था, वह आरोपितों का नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button