अमेरिका में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,पढ़िए पूरी खबर
वाशिंगटन,VON NEWS. अमेरिका में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहां एक दिन में कोरोना के 1.28 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। अमेरिका में महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में यह सबसे ज्यादा मामलों का आंकड़ा है। अमेरिका के वाशिंगटन पोस्ट अखबार ने बताया है कि देश में लगातार तीसरे दिन एक लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरोना वायरस के प्रकोप को महामारी घोषित किया था। इस वायरस से अब तक दुनियाभर में 4.92 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। दुनियाभर में अब तक कोरोना से 12 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।