डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने कहा, होटल, रेस्टोरेंट की लापरवाही पड़ेगी भारी पढ़िए पूरी खबर

देहरादून,VON NEWS: त्योहारी सीजन में होटल, रेस्टोरेंट, बार व मिठाई की दुकानों में कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का गंभीरता से पालन न होने पर प्रतिष्ठानों के संचालकों समेत क्षेत्र के थानाध्यक्षों पर भी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार के बाद वह खुद प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करेंगे।

डीआइजी ने कहा कि उक्त प्रतिष्ठानों में काम करने वाले समस्त कर्मचारियों का मास्क, फेस शील्ड लगाना व सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है। साथ ही ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी का पालन भी कराना है। इसके अलावा ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था होनी चाहिए। नया ग्राहक बैठने से पूर्व हर बार टेबल, कुर्सी को सैनिटाइज किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। इसकी मॉनीटरिंग के लिए पुलिस अधीक्षक अपराध लोकजीत सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

चोरी की एलईडी के साथ किशोर सहित दो दबोचे

रायपुर थाना पुलिस ने चोरी के एलईडी टीवी के साथ एक किशोर सहित दो को पकड़ा है। एकता विहार निवासी राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनकी पुत्री अंजू बिश्नोई का मकान सहस्रधारा रोड स्थित न्यू डिफेंस एन्क्लेव में है। गुरुवार शाम वह किसी काम से बाहर गई थीं, इसी दौरान घटना हुई। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपित अजय डेनियल और एक किशोर से एलईडी बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button