‘अभय 2’ की सक्सेस के बाद रिलीज़ हो सकती है ‘अभय 3’, पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: कुणाल खेमू स्टारर ‘अभय’ के पहले सीज़न ने इंटरनेट पर काफी हलचल पैदा कर दी थी जिसके बाद सीरीज़ का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया गया था। ‘अभय 2’ को लॉकडाउन के दौरान शूट और रिलीज़ किया गया था और इसके रिलीज़ होने के तुरंत बाद न केवल सीरीज़ की तारीफ हुई , बल्कि दर्शकों को इस रोमांचक शो से प्यार हो गया, जिसमें शो को डार्क, धांसू थीम और खलनायकों की एक शानदार कास्ट के साथ पेश किया गया था।
जिसका नतीजा ये हुआ कि तीसरे सीज़न के अपडेट के लिए हज़ारों फैंस ने निर्माताओं के साथ-साथ कुणाल से भी ये सवाल करना शुरू कर दिया कि ‘अभय’ का सीज़न 3 कब आएगा। और अब, ये इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है, क्योंकि कुछ हालिया सूचनाओं के अनुसार, तीसरा सीज़न अपनी राह पर है। माना जा रहा है कि तीसरा सीज़न पहले से भी कहीं ज्यादा इंटेंस होगा।
केन घोष द्वारा निर्देशित दूसरे सीज़न में कुणाल खेमू के साथ राम कपूर, राघव जुयाल, आशा नेगी, चंकी पांडे, बिदिता बाग, इंद्रनील सेनगुप्ता और असीमा वर्दान जैसे कुछ अद्भुत कलाकार नज़र आये थे जिन्होंने नकारात्मक किरदार निभाए थे। केन घोष इससे पहले एक्सएक्सएक्स (ट्रिपल एक्स) और ‘हक से’ जैसी वेब सीरीज़ को निर्देशित कर चुके हैं।
वहीं जी5 की हालिया फिल्मों और सीरीज़ की रिलीज़ के बारे में बात करें तो इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में तैश (फिल्म और वेब श्रृंखला) रिलीज़ हुई है। इनके अलावा ब्लैक विडो (वेब श्रृंखला), बिच्छू का खेल (वेब श्रृंखला), मम भाई (वेब श्रृंखला), डार्क7वाइट (वेब श्रृंखला) नेल पॉलिश (फिल्म), जिद (वेब श्रृंखला) इस महीने रिलीज़ होने जा रही हैं