भिवानी के हेतमपुरा में 22 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या,जानिए पूरा मामला
VON NEWS: भिवानी जिले के हेतमपुरा निवासी 22 वर्षीय युवक अमित की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना हेतमपुरा-टीटानी मोड़ की है। घटना के समय अमित बाइक पर सवार था और गांव जा रहा था था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिवानी में पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के पिता ने दो युवकों पर हत्या करने का शक जाहिर करते हुए आरोप लगाए हैं।
पुलिस के अनुसार अमित शहर की अनाज मंडी में खाद-बीज की दुकान पर काम करता है। वह हर रोज शहर से गांव आता-जाता था। सामान्य दिनों की तरह वह वीरवार रात को जब गांव जा रहा था तो आरोप है कि रास्ते में दो युवकों ने उस को गाेली मार दी। मृतक के पिता पवन कुमार को किसी ने फोन कर सूचना दी कि उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने के बाद पवन मौके पर पहुंचे तो एंबुलेंस में अमित को ले जाया जा रहा था। लेकिन देखने पर पता चला कि अमित को गोली मारी गई है।
मृतक के पिता पवन कुमार ने दो युवकों पर हत्या की आशंका व्यक्त कर आरोप लगाए हुए है। पवन ने कहा कि वह दोनों उसके बेटे को लगातार धमकी दे रहे थे। पुलिस की तरफ से हत्या के मामले में जांच शुरू कर दी है।
जूई थाना प्रभारी विद्यानंद ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश को लेकर लगा रहा है। जिन दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है उनकी तलाश जारी है।