यूपी के औरैया में फोटोग्राफर की हत्या, दुकान में मिला शव, जानिए पूरा मामला
VON NEWS: औरैया शहर कोतवाली के फरहीन दरवाजा निवासी फोटोग्राफर की हत्या हो गई। उसका शव दुकान के अंदर खून से लथपथ मिला। सूचना पर गुरुवार रात लगभग 10 बजे पुलिस पहुंची और पड़ताल की। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
विनय (35) पुत्र देशराज पेशे से फोटोग्राफर है। उसकी श्रीराम आरएलडी हॉस्पिटल में विजन मिक्सिंग नाम से दुकान है। बुधवार से वह घर नहीं गया था। इससे दोपहर में मां भी दुकान पर गई, लेकिन ताला लगा देखकर लौट आई थी।
इससे पहले फोन पर युवक ने खुद के मुरादगंज में होने की जानकारी दी थी। शाम तक विनय के न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने पुलिस में तैनात एक रिश्तेदार को सूचना दी। रिश्तेदार की सूचना पर पहुंची पुलिस को दुकान में खून से लथपथ शव मिला।
उसके शरीर पर अंडरवियर और टीशर्ट थी। पुलिस ने जीपीएस के जरिए चेक किया तो विनय के मोबाइल की लोकेशन एक लॉज में मिली। सूचना पर सीओ सुरेंद्र नाथ यादव और एसपी सुनीति भी पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम पहुंची और उसने साक्ष्य जुटाए। इस मामले की तहरीर नहीं दी गई है।