चंबा में भूकंप का झटका, पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: हिमाचल प्रदेश के चंबा में शुक्रवार सुबह को भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई। सुबह-सुबह आए भूकंप के झटके से सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए।
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी हिमाचल प्रदेश में सुबह 6: 25 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया।
जम्मू-कश्मीर में भी सोमवार यानि 2 नवंबर को सुबह 6:54 बजे जम्मू-कश्मीर के हैनले इलाके के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई थी।
एक नबंर को अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 रही। सेंटर ने बताया कि इसका केंद्र राज्य के चांगलोंग से 47 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था। बताया गया है कि भूकंप के झटके सुबह 8.01 बजे महसूस किए गए थे।