LG लेकर आ रहा है दुनिया का सबसे अनोखा फोन ‘LG Rollable’, जानें

नई दिल्ली,VON NEWS: अभी तक बाजार में फोल्डेबल स्मार्टफोन का ट्रेंड था, वहीं पिछले दिनों LG ने रोटेटिंग डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Wing बाजार में उतारा। वहीं अब चर्चा है कि कंपनी एक और रोटेटिंग डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन LG Rollable लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासितय है कि इसके डिस्प्ले को कागज की तरह रोल किया जा सकता है। रोलेबल डिस्प्ले के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। लीक्स के अनुसार LG Rollable के लिए यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, इसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी का अपकमिंग और अनोखा स्मार्टफोन LG Rollable को हाल ही में ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन प्लेटफॉर्म EUIPO पर स्पॉट किया गया था। जहां इसका नाम को कंफर्म किया गया है।

इसके नाम से पूरी तरह स्पष्ट होता है कि नया स्मार्टफोन रोलेबल डिस्प्ले के साथ बाजार में दस्तक देगा। कंपनी इसे अगले साल मार्च तक लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

LetsGoDigital की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की ओर फाइल किए गए ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन से इसका कॉन्सेप्ट क्लियर हो गया है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी पहले अपने रोलेबल स्मार्टफोन को LG The Roll, LG Double Roll, LG Dual Roll, LG Bi-Roll और LG Roll Canvas नाम देने के बारे में सोच रही थी। लेकिन आखिरकार इस स्मार्टफोन के लिए LG Rollable नाम फाइनल किया गया है।

वैसे कंपनी की ओर अभी LG Rollable के डिजाइन या फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन सामने आई लीक्स के मुताबिक फोन के डिस्प्ले को दोनों से रोल किया जा सकता है।

यानि यूजर्स इसे किसी पेपर की तरह रोल करके अपने पास रख सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें खास तरह की तकनीक का उपयोग किया जाएगा जिसकी मदद से फोन के दोनों किनारों को खींचकर डिस्प्ले का बड़ा भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button