हाथरस में आइपीएल का सट्टा लगाते दो दबोचे,जानिए पूरा मामला

हाथरस,VON NEWS: आइपीएल सट्टा लगाते हुए कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों को बीती देर रात अलग – अलग स्थानोंं से दबोच लिया। इनके पास से 46 हजार की नगदी व दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैंं। विभिन्न धाराओं में दोनों सटोरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आइपीएल का सट्टा शहर में होता रहा

करीब एक माह पूर्व  आइपीएल के शरू होते ही शहर में सट्टा चालू हो गया था। लेकिन पुलिस की नजर सटोरियों पर नहीं पड़ी। या ये कहेंं कि कोतवाली पुलिस को आइपीएल का सट्टा शहर में होता हुए दिखाई नहीं दिया। जिस वजह से बिना किसी रोक टोक के आइपीएल सट्टा होता रहा।  शहर में पिछले कई सालों से सट्टा खेलने व खिलाने के खेल में कई लोग बर्बाद हो चुके हैंं। तो लेन देन को लेकर सटोरियों में मारपीट भी हो चुकी है।

पिछले दिनों शहर कोतवाल जगदीश चंद्र को एसपी विनीत जायसवाल ने हटा दिया था। मुरसान कोतवाली के तेज तर्रार  ईस्पेक्टर अरविंद राठी को सदर कोतवाली की कमान सौंप दी। उन्होंने चार्ज लेते ही सभी अधीनस्थ को सख्त निर्देश दे दिए थे कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

46 हजार रुपये नगदी व दो मोबाइल फोन बरामद 

बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि आइपीएल सट्टा शहर में हो रहा है। पुलिस ने महाजन गली में एक मकान पर छापा मारकर राज कुमार पुत्र राम भरोसे को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मेंड् गेट भूरापीर गली नबर तीन से धीरज गुप्ता पुत्र विष्णु कुमार गुप्ता को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों के पास से करीब 46 हजार रुपये की नगदी व दो मोबाइल फोन बरामद किए है। शहर कोतवाल अरविंद राठी का कहना है कि दो सटोरिए पकड़े गए हैंं। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो मोबाइल के अलावा 46 हजार की नगदी भी बरामद हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button